Rahul Gandhi on foreign tour : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023 Result) में कांग्रेस की हार के बाद मंथन जारी है। वहीं इस बीच अब राहुल गांधी 9 दिसंबर से विदेश यात्रा (Rahul Gandhi foreign trip) पर जा रहे हैं। राहुल गांधी ऐसे समय में दौरे पर जा रहे हैं जब कांग्रेस (Congress lost assembly election) की तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार हुई है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 9 दिसंबर से इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस नेता और INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियां भी दबी जुबान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi news) के इस दौरे पर सवाल भी उठा रही हैं।
हर कोई सवाल कर रहा है कि जिस समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कमलनाथ, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, ऐसे समय में राहुल गांधी को उनका साथ देना चाहिए। लेकिन वो विदेश भ्रमण पर जा रहे हैं।
तीनों नेताओं पर लगे ये गंभीर आरोप
कमलनाथ, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व के सामने पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की तस्वीर पेश कर उन्हें अंधेरे में रखा। बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को रिजल्ट वाले दिन कांग्रेस की जीत का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों किलो लड्डू भी खरीदे गए थे।
खरगे की बढ़ी मुसीबत
भले ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjuna Kharge) हैं लेकिन फिर भी पार्टी के हर बड़े फैसले के लिए वह राहुल गांधी पर निर्भर हैं। पार्टी को लगता है कि खड़गे और राहुल को कांग्रेस विधायी दल के नेताओं और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रमुखों का इस्तीफा मांगने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। जब पार्टी को एक सख्त मैसेज देने की जरूरत है, तब राहुल गांधी 9 से 14 दिसंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे।