- विज्ञापन -
Home भारत छिपकर मुझसे मिलते है BJP सांसद, कहते है यहां सहा नहीं जाता,...

छिपकर मुझसे मिलते है BJP सांसद, कहते है यहां सहा नहीं जाता, कांग्रेस में सभी को बोलने की आजादी- राहुल गांधी

Notice Issued against Rahul Gandhi

कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। रैली में उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A और NDA में विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई विचार और सत्ता की है।

‘बीजेपी MP छिपकर मिलते हैं’
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के सांसद मुझे लोकसभा में मिले। उन्होंने मुझसे कहा कि बीजेपी में गुलामी चलती है। जो ऊपर कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है। राहुल गांधी ने बताया कि बीजेपी सांसद ने उनसे कहा कि बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता। मैं हूं बीजेपी में, मगर दिल मेरा कांग्रेस में है।

बीजेपी की विचारधारा राजाओं वाली
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी में राजाओं की विचारधारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी को बोलने की आजादी और लोकतंत्र है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब जनता के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि आज सारी संस्थाओं पर बीजेपी का कब्जा है। उन्हें कुछ आता नहीं है फिर भी राज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सारे अधिकार संविधान से मिलते हैं और ये काम कांग्रेस ने किया है।
आरएसएस के गढ़ में कांग्रेस की रैली
बता दें कि कांग्रेस की ये मेगा रैली नागपुर में आयोजित हो रही है, जहां आरएसएस का मुख्यालय भी है। आयोजन स्थल का नाम भारत जोड़ो मैदान रखा गया है। रैली में इसी के साथ ‘हैं तैयार हम’ थीम के साथ पार्टी अपने 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद राहुल गांधी अगले महीने से भारत न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version