spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Railway Update: रेलवे ने वंदेभारत ट्रेन को किया बंद,तेजस की रैक से चलने लगी ट्रेन, किराया भी होगा कम

Railway Update: अब रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन को बंद कर दी है और इसकी जगह तेजस की रैक से चला रही है। इसमें किराया भी वंदे भारत से कम करने का दावा किया गया है। हालांकि, रेलवे ने इसे वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कुछ दिनों के लिए चलाने की जानकारी दी गई है। कहा ये भी जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्री नहीं मिलने के चलते रेलवे इसे पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है।

रेलवे का फैसला

बता दें कि रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक को सिकंदराबाद की वंदे भारत रैक से एक्सचेंज किया है। इस रैक में दो एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच, 7 चेयरकार के कोच और 2 पावर कार समेत 11 कोच रहेंगे। रेलवे ने ये व्यवस्था सिकंदराबाद – तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20701 / 20702 की रैक मिलने तक अस्थायी रूप से जारी की है। हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि रैक को एक्सचेंज करने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। हालांकि रेलवे के अधिकारी वंदे भारत ट्रेन को बंद करने से इंकार कर रहे हैं। उनका दावा है कि आने वाले समय में वंदे भारत ट्रेन पहले की तरह ही चलेगी।

11 दिसंबर को PM ने किया था शुभारंभ

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को वंदे भारत ट्रेन 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी। इसके बाद शुरूआत में ही यात्रियों के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन के किराए को महंगा बताया था और इसे सामान्य यात्रियों की पहुंच से दूर होने और अमीरों के लिए दी गई सुविधा बता दिया था।

 

यह भी पढ़ें :-5 महीने के बेटे की बॉडी को बैग में लेकर किया 200 KM का सफर, कंपा देने वाली है वजह

 

-किराए की बात करें तो वंदे भारत में बिलासपुर से नागपुर का किराया 1540 रुपए है।
-बिलासपुर से नागपुर के लिए एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1540 रुपए
-चेयर कार का किराया 775 रुपए
-बिलासपुर से रायपुर के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 890 रुपये
-चेयर कार का किराया 455 रुपए
-ये किराया टैक्स के साथ है हालांकि कैटरिंग चार्ज अलग से देना होता है।

यात्रियों को रिफंड की व्यवस्था

बता दें कि यात्री जो तेजस रैक की इस व्यवस्था का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं उन्हें रेलवे ने पूरा किराया बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के रिफंड करने की तैयारी कर ली है।

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts