spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के 2 कैप्टन समेत एक जवान शहीद !

Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के राजौरी में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान घायल है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है।

rajouri encounter, two-army-officers-and-a-soldier-were-martyred-in-the-encounter-between-security-forces-and-terrorists

बता दें कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में तलाशी कर रहे थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

rajouri encounter, two-army-officers-and-a-soldier-were-martyred-in-the-encounter-between-security-forces-and-terrorists

सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल थे। आतंकी घात लगाए बैठे थे और सुरक्षा बलों को आता देख आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Rajouri Encounter) शुरू कर दी। इसमें सेना के 2 कैप्टन रैंक के अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए, जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया है।

rajouri encounter, two-army-officers-and-a-soldier-were-martyred-in-the-encounter-between-security-forces-and-terrorists

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri Encounter) के बाजीमाल जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य सैनिक घायल हो गया। पिछले हफ्ते भी राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts