spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ram Mandir Consecration : अमिताभ बच्चन समेत 11 VVIP के प्लेन कानपुर में होंगे पार्क, इन शहरों में भी की गई पार्किंग व्यवस्था

Ram Mandir Consecration : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले वीवीआईपी लोगों के चार्टर्ड विमान दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विशेष व्यवस्था की है। वीवीआईपी के चार्टर्ड प्लेन कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे।

अमिताभ बच्चन का प्लेन कानपुर उतरेगा

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ के फिल्म स्टार पवन कल्याण (South Actor Pawan Kalyan) के चार्टर्ड विमान चकेरी एयरपोर्ट में उतरेंगे। इन दोनों के साथ ही 10 या 11 अति विशिष्ट लोगों के चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग चकेरी स्थित एयरपोर्ट पर कराई जाएगी। अति विशिष्ट लोगों को अयोध्या छोड़ने के बाद ये प्लेन चकेरी एयरपोर्ट (Chakeri Airport) आएंगे और बाद में अयोध्या से उन्हें लेकर आगे रवाना होंगे।

लैंड होने के बाद तुरंत भरेंगे उड़ान

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Consecration) में शामिल होने के लिए देशभर के अति विशिष्ट लोग पहुंचेंगे। अयोध्या में विमानों के पार्किंग की सीमित व्यवस्था होने के कारण प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमान समेत चार के लिए आरक्षित किया गया है। बाकी पर अति विशिष्ट लोगों को लाने वाले प्लेन उतरेंगे और पास के शहरों के एयरपोर्ट पर खड़े होने के लिए चले जायेंगे।

22 जनवरी को तय समय पर पहुंचेंगे अयोध्या

चकेरी में उतरने वाले चार्टर्ड प्लेन में अमिताभ बच्चन और पवन कल्याण के विमान भी शामिल हैं। ये विमान अति विशिष्ट लोगों को अयोध्या में उतारने के बाद 21 जनवरी को सुबह से शाम तक यहां पहुंच जाएंगे। दूसरे दिन 22 को तय समय के मुताबिक यहां से उड़कर अयोध्या पहुंचेंगे और अति विशिष्ट लोगों को लेकर गंतव्य शहर के लिए उड़ान भरेंगे।

इन शहरों में भी की गई पार्किंग व्यवस्था

आठ से 10 चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग प्रयागराज (Prayagraj), सात से आठ विमान की गोरखपुर (Gorakhpur) और चार से पांच विमान की पार्किंग कुशीनगर (Kushinagar) में कराने की व्यवस्था की गई है। कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक 21 और 22 जनवरी को 10 से 11 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था चकेरी एयरपोर्ट पर की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts