RapidX: भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स में महिलाओं के लिए एक कोच रिजर्व होगा। NCRTC ने महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक सफर बनाने के लिए ये फैसला लिया है। दिल्ली से मेरठ की तरफ जाने वाली ट्रेन का दूसरा कोच महिला कोच होगा जबकि मेरठ से दिल्ली आते वक्त ट्रेन की आखिरी से दूसरा कोच महिलाओं के लिए होगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ‘इन महिला कोचों की पहचान के लिए प्लेटफार्म स्तर पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने के स्थान पर साइन दिए जा रहे हैं। इस आरक्षित कोच में 72 सीटिंग कैपेसिटी मिलेगी और ट्रेन के बाकी डिब्बों में 10 सीटें भी महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुगम होगी यात्रा
इसके अलावा एनसीआरटीसी की तरफ से बताया गया कि अपनी स्थापना के बाद से रैपिडएक्स के जरिए महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए काम तेजी से जारी है। महिला कोच का प्रावधान इस दिशा में उठाया गया एक कदम है.’ साथ ही एनसीआरटीसी एक ऐसा माहौल बनाना चाहता है जहां महिलाएं अकेले या साथी के साथ यात्रा करने में सुरक्षित महसूस कर सकें।
सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
बता दें कि स्टेशन परिसर में और आसपास 24×7 निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं साथ ही सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा और आराम के लिए रेलवे की तरफ से कई उपाये किए गए हैं। ट्रेन में व्हीलचेयर/स्ट्रेचर के लिए जगह होगी और हर स्टेशन पर लिफ्ट होगी।
बता दें कि एनसीआरटीसी ने 2025 तक पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ को जनता के लिए शुरू करने का टारगेट रखा है। इससे पहले ये 5 स्टेशनों समेत साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच लगभग 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर चलेगी।