यूपी के सीतापुर में मुस्कान सिद्दीकी नाम की महिला ने हिन्दू धर्म अपनाकर घर-वापसी कर ली। शिशुपाल मौर्या नाम के लड़के से शादी करने के बाद मुस्कान ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। मुस्कान सुद्दीकी अब मुस्कान मौर्या बन गई है।
हमास की हैवानियत से इस्लाम छोड़ा
23 साल की मुस्कान ने बताया है कि वो हमास आतंकियों द्वारा इजरायल की महिलाओं के साथ की गई क्रूरता को देखने के बाद उन्होंने घर-वापसी करने का फैसला लिया है। उन्होंने शिशुपाल मौर्या के साथ शादी कर ली है। राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के अध्यक्ष विकास हिन्दू ने इस विवाह की प्रक्रिया को अपनी देखरेख में संपन्न कराया। मुस्कान ने बताया कि हमास द्वारा महिलाओं के साथ किया हैवानियत का वीडियो देखा तब मैंने मुस्लिम धर्म को छोड़ने का संकल्प किया और आज मैं हिंदू धर्म में आ गई हूं। मुस्कान ने कहा कि अब हमें इस धर्म में नहीं रहना है जिस धर्म में महिला का सम्मान नहीं है।
महिलाओं के साथ हमास आतंकियों की हैवानियत देख मुस्कान सिद्दीकी ने छोड़ा इस्लाम, की घर-वापसी: हिन्दू लड़के से शादी कर बनीं ‘मुस्कान मौर्या’#GharWapsi #Hamas pic.twitter.com/7pRK8err2Y
— निर्मल कुमार झा (@NirmalJ8881922) November 11, 2023
हिंदू लड़के से की शादी
मुस्कान सिद्दीकी के अब्बा का नाम इल्फात है। वो शाहजहांपुर स्थित कटरा की रहने वाली हैं। वहीं शिशुपाल मौर्या के पिता का नाम विष्णुदयाल है और उनका परिवार सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोली चढ़िया गाँव में रहता है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। लड़की ने एफिडेविट दायर कर खुद शादी की बात कही है और कहा है कि उसे किसी ने भी बहलाया-फुसलाया नहीं है।
हमास की वीडियो देख हुई थी परेशान
मुस्कान ने कहा है कि हमास आतंकियों द्वारा गाजा पट्टी में इजराइली महिलाओं के साथ जो हैवानियत और बर्बरता की गई, उससे परेशान होकर उन्होंने हिन्दू धर्म में घर-वापसी किया। दोनों ने वैवाहिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। इन दोनों के विवाह की प्रक्रिया आर्य समाज द्वारा संपन्न कराई गई है। दोनों ने कहा कि उनके बच्चे शिशुपाल की संपत्ति के अधिकारी बनेंगे।