पहले वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया है। जोहान्सबर्ग में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर 9 विकेट लिए हैं। वहीं आज डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाकर टीम को जीत के पार पहुंचाया। भारत से श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। अर्शदीप को 5 और आवेश को 4 विकेट मिले। 117 रन का टारगेट भारत ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।पहले वनडे में जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 19 दिसंबर को केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका को दो झटके दिए. अर्शदीप ने लगातार दो गेंद में दो विकेट झटके। अर्शदीप ने पहले रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर रासी वान डर डुसेन को LBW आउट किया
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका के लिए लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर डेब्यू कर रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। आज के मैच में रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है।
भारत की तरफ से आज साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है। वो ऋतुराज गायकवाड के साथ ओपनिंग करेंगे। टीम में संजू सैमसन और तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर-5 पोजिशन पर केएल राहुल खेलेंगे। गेंदबाजों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी के साथ अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के रूप में 3 पेसर्स हैं।
दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे खेल रही हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 3 विकेट से हार गई थी।
ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम– केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीकी टीम– ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्ज, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, एंडिल फेलुक्वायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और नांद्रे बर्गर।