spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Karnataka Assembly Result: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से सपा गदगद, अखिलेश यादव ने दी ये प्रतिक्रिया

Karnataka Assembly Result: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से समाजवादी पार्टी गदगद है। कांग्रेस की जीत पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। रुझानों के नतीजे के हिसाब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर अखिलेश ने लिखा कि कर्नाटक का संदेश ये है कि बीजेपी की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचार, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ अब शुरू हो गया है।

जीत पर बोली कांग्रेस- हम जीते, पीएम मोदी हारे

दूसरी तरफ कांग्रेस ने अब तक के रुझानों में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद कहा कि राज्य में उसकी जीत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार हुई है। जीत को लेकर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने भी दावा किया कि बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री मोदी पर जनमत संग्रह के रूप में तब्दील कर दिया था लेकिन जनता ने इस प्रयास को ठुकरा दिया।

जयराम रमेश नेट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में ये तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है। भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री पर जनमत संग्रह का रूप दिया और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद’ मिलने पर केंद्रित करने की कोशिश की जिसे जनता ने खारिज कर दिया।

जादुई आंकड़े को पार कांग्रेस!

बता दें कि जयराम रमेश का कहना था कि कांग्रेस पार्टी ये चुनाव लोगों की जीविका, महंगाई, किसानों की समस्या, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़ी थी। जिसे लेकर उन्होने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने विभाजन पैदा करने और ध्रुवीकरण का प्रयास किया।गौरतलब है कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में बीजेपी के सेंध लगाने की राह पर नजर आ रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts