- विज्ञापन -
Home भारत गुजरात में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो कोच की खिड़कियों के...

गुजरात में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो कोच की खिड़कियों के टूटे कांच, गृह मंत्री कर रहे थे सफर

गुजरात के राजकोट में कल देर रात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। इस पत्थरबाजी से ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए है। ट्रेन पर पथराव राजकोट से 4 किमी दूर बिलेश्वर के पास रात 9 बजे हुआ। ये ट्रेन अहमदाबाद से राजकोट आ रही थी। राहत की बात ये है कि इस पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंची है।
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव
बताया जा रहा है कि इसी ट्रेन में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी सवार थे। इसको लेकर अब आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। राजकोट के बिलेश्वर के पास ट्रेन पर पथराव हुआ। पथराव से ट्रेन की सी-4 व सी-5 कोच की दो खिड़कियों के कांच टूट गए। जब पथराव हुआ तो दोनों बोगियों में भगदड़ के हालात बन गए थे। गनीमत रही कि ट्रेन चंद मिनटों में ही राजकोट स्टेशन पर पहुंच गई थी।

राज्य गृहमंत्री कर रहे थे सफर
बता दें कि ये वंदे भारत ट्रेन जामनगर-अहमदाबाद के बीच वाया राजकोट होते हुए रोज चलती है। कल राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो वंदे भारत ट्रेन से राजकोट जा रहे हैं। वो ई-1 कोच में बैठकर रात 9 बजे राजकोट पहुंचे थे। उसी दौरान ये पत्थरबाजी हुई है।
रेलवे बोर्ड ने कही बड़ी बातें
राजकोट रेलवे बोर्ड के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पथराव की ये वारदात राजकोट से 4 किमी दूर बिलेश्वर के पास हुई। जांच के लिए रेलवे पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं। उन्होंने बताया कि इस इलाके में कई झुग्गियां हैं, जहां रहने वाले बच्चे अक्सर ट्रेनों पर पत्थर फेंकते हैं। हम इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version