- विज्ञापन -
Home Sports दक्षिण अफ्रीका पहुंचते ही ट्रॉली सिर पर रखकर भागने लगे भारतीय खिलाड़ी,...

दक्षिण अफ्रीका पहुंचते ही ट्रॉली सिर पर रखकर भागने लगे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम आगामी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। डरबन में पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। होटल के एंट्री गेट पर खड़े होकर लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया ने अफ्रीकी जमीन पर कदम रखा तो बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद खिलाड़ी सामान सिर पर रखकर भागने लगे।

इसलिए सामान सिर पर रखकर भागे खिलाड़ी
दरअसल आज जैसे ही राहुल द्रविड़ अपने सपोर्टिंग स्टाफ के साथ दक्षिण अफ्रीका शहर डरबन पहुंचे तो वहां बारिश शुरू हो गई। फ्लाइट के लैंड होते ही बारिश हुई तो ऐसे में भारतीय खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए सामान से भरा ट्रॉली या बैग अपने सिर पर रख लिया और भागने लगे।
वीडियो आया सामने
बीसीसीआई ने इसका एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कैप्शन लिखा है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। वीडियो में भारतीय खिलाड़ी सिर को ट्रॉली ढककर बस पकड़ने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने सीरीज की शुरूआत करेगी। टीम इंडिया इस दौरान 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

पहली बार तीनों में फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ईशान किशन, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार शामिल है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version