Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को अनोखा न्योता दिया है। तेजस्वी ने गुरुवार (11 अगस्त 2022) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों को अपने घर में दफ्तर खोलने का आमंत्रण दिया। दरअसल, कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने ये बातें कही।
सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को डिप्टी सीएम ने खुला चैलेंज देते हुए कहा, “इन सबको मोस्ट वेलकम है। हम तो न्योता देते हैं सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को कि आओ, आकर मेरे घर में ही अपना दफ्तर खोल लो।” तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “तब जाकर शांति होगी और तब भी ना शांति मिले तो हम क्या कर सकते हैं।”
अब हमारे पास सात साल का अनुभव: आरजेडी नेता इस दौरान बोले कि अब हम वो तेजस्वी यादव नहीं हैं जिसको मूंछ भी नहीं थी तब सीबीआई ने केस किया था। इतने दिन हो गए, क्या हुआ उसमें। अब तो हमारे पास सात साल का अनुभव है। इसमें दो बार नेता विरोधी दल रह लिए, दो बार डिप्टी सीएम बन गए।
तेजस्वी यादव ने बुधवार (10 अगस्त) को बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के तुरंत बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के अंदर बंपर नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां दी जाएंगी, जितनी पहली कभी नहीं दी गई है।
हमने देश को रास्ता दिखाया: नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर आने और राजद के साथ सरकार बनाने को लेकर उन्होंने कहा था कि बिहार ने वही किया जो देश को करने की जरूरत है। हमने देश को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हमें पावर में देखना चाहती थी और हम वापस सत्ता में आए हैं। इससे पहले एनडीटीवी से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था, “हिंदी भाषी क्षेत्र में, भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है। भाजपा क्या कर रही है, बिहार में सबको पता है, बल्कि वो देश के हर राज्य में यही कर रही है कि जो बिकता है उसे खरीदो और जो डरता है उसे डराओ।”
देश विदेश की ताज़ा ख़बरें पढ़े | 👇 👇
Also Read: मेरे घर में आकर अपना दफ्तर खोल लो- सीबीआई, ED और इनकम टैक्स को तेजस्वी यादव ने दिया न्योता