लीबिया तट के पास एक जहाज डूबने से उसमें सवार 61 से ज्यादा प्रवासियों की मौत हो गई। ये सभी प्रवासी लीबिया से यूरोप की तरफ जा रहे थे। इस नाव में औरतें और बच्चे भी शामिल थे। इसकी जानकारी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने दी है। इस हादसे में 25 लोग बाल-बाल बच गए।
More than 60 migrants feared drowned off Libya, IOM says https://t.co/72M7bDjzSC
— BBC News (World) (@BBCWorld) December 16, 2023
ऐसे हुआ हादसा
इस बोट में 86 लोग सवार थे, जो लिबिया के ज्वारा पोर्ट से यूरोप के लिए रवाना हुई थी। ये बोट समुद्र में उठी तेज लहरों के सामने टिक नहीं पाई और पलट गई। ये हादसा पहली बार नहीं है। अब तक गैर कानूनी तरीके से यूरोप जाने की कोशिश करते हुए 2023 में ही 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
25 लोगों को बचाया गया
इस हादसे में बचे 25 लोगों को लिबिया के डिटेंशन सेंटर में भेजा गया है। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने लीबिया से यूरोप जाने के रास्ते को सबसे खतरनाक माइग्रेशन रूट घोषित किया है। 2014 के बाद से इस रूट पर 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है या वो लापता हो गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर लोग नाइजीरिया, गाम्बिया और दूसरे अफ्रीकी देशों के थे।
पाकिस्तान के 300 लोगों की मौत
बता दें कि इसी साल जून में ग्रीस के पास नाव डूबने की घटना में पाकिस्तान के 300 लोगों की मौत हुई थी। इसकी जानकारी पाकिस्तान की मीडिया ने दी थी। उस नाव में पाकिस्तान के 400, मिस्र के 200, सीरिया के 150 लोग सवार थे। तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हादसे के बाद मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी।