spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर आतंकी हमला, सेना के ट्रक पर आतंकियों ने किया अटैक

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सेना के जवानों को ले जा रहे ट्रक पर आतंकियों ने गोलीबारी की है। हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं और अभी भी लगातार गोलीबारी जारी है। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर ये दूसरा आतंकी हमला है।
इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे। सेना का वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। सुरनकोट और बुफलियाज में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट आज हो पाया, जिसके बाद यहां और सुरक्षाबल भेजा गया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि पुंछ में आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, आतंकी इस नैरेटिव को बदलना चाहते हैं। एक दिन पहले ही पुंछ के सुरनकोट इलाके में एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़े कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts