दिल्ली में एक बार फिर आज यानि शनिवार सुबह मौसम अचानक बदल गया। भारी गर्मी के बीच तेज आंधी- तूफान और बारिश होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलीं और सड़कों पर पानी भर गया साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है।
आंधी-तूफान और बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई और यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे उड़ान से पहले संबंधित एयरलाइन्स से कॉन्टैक्ट करें। मौसम ज्यादा बिगड़ने पर चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई हैं।
मध्यप्रदेश में अगले तीन-चार दिन ऐसे ही रहेंगे
मध्यप्रदेश में बदले मौसम के मिजाज के चलते नौतपा का दूसरा दिन ठंडा रहा। दो दिन पहले भोपाल समेत 22 जिलों में आंधी और तेज हवा चली और 29 जिलों में बारिश हुई। साथ ही मई में पिछले 10 साल की बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिन तक इसी तरह का मौसम रह सकता है।
हरियाणा-पंजाब-हिमाचल में 31 मई तक बारिश का अलर्ट
इन तीनों राज्यों में शुक्रवार को हुई बारिश से तापमान में करीब 9 डिग्री तक की गिरावट आई है। हिमाचल में बारिश के चलते 9 सड़कें बंद कर दी गई और पंजाब में शुक्रवार को 3.3 एमएम बारिश दर्ज हुई। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक बार-बार पश्चिमी विक्षोभ आने से बारिश थोड़े-थोड़े अंतराल पर हो रही है जिससे पारा ऊपर नहीं जा पाया। साथ ही 31 मई तक भीषण गर्मी से राहत और भारी बारिश का अलर्ट है।
राजस्थान की बात करें तो यहां 29 मई तक आंधी-बारिश जारी रहने की संभावना है यानि इस बार नौतपा में तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। यहां दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा। राज्य के कई हिस्सों बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा में 27 मई को भी आंधी-बारिश संभव है। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि 27 मई को रांची समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं।
मानसून से पहले अल-नीनो का असर
वैसे देश में अभी मानसून ठीक से दस्तक भी नहीं दे पाया कि अल-नीनो ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इससे जून में बारिश कम और गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और सिक्किम और दक्षिण भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है।
जून में सामान्य से कम बारिश
मौसम विभाग की मानें तो चार महीने तक चलने वाले मानसून के पहले महीने जून में सामान्य से कम 92% बारिश होने की उम्मीद हैं।
जबकि जून में सामान्य रूप से देश में 165.4 मिमी बारिश होती है। हालांकि IMD ने पूरे मानसून में सामान्य यानी 96% बारिश होने की संभावना जताई है।
आठ दिन से मानसून में प्रगति नहीं
मानसून अंडमान-नीकोबार के दक्षिणी हिस्से में नानकोवरी तक 19 मई को ही पहुंच चुका था लेकिन बीते 8 दिन से कोई प्रगति नहीं हुई है। पोर्ट ब्लेयर पहुंचने में ही मानसून को 5 दिन की देरी हो चुकी है।
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो अलनीनो कंडीशन के बावजूद इस साल मानसून सामान्य रहेगा। 1 जून से पहले केरल पहुंचने की संभावना नहीं है।