- विज्ञापन -
Home Crime अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों को मारी गोली, वजह आई सामनें

अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों को मारी गोली, वजह आई सामनें

अमेरिका में पढ़ाई करने वाले 3 फिलिस्तीनी छात्रों को गोली मारी गई है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन फिलिस्तीनी छात्रों को बर्लिंगटन की वर्मोंट यूनिवर्सिटी के पास शनिवार की रात को गोली मारी दी गई है। फिलहाल छात्रों का इलाज चल रहा है।

अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों को मारी गोली
तीनों छात्र अमेरिका के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। छात्रों की पहचान हो गई है। हिशाम अवतानी ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, तो वहीं किन्नन अब्देल हामिद और तहसीन अहमद पेन्सिलवेनिया में हैवरफोर्ड कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज के छात्र हैं। अभी पुलिस किसी भी हमलावर को पकड़ नहीं पाई है।

वजह आई सामने
गोली क्यों मारी गई, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अमेरिका में मौजूद अरब संगठन और छात्रों के परिवारों ने बताया कि अरब और फिलिस्तीनियों के खिलाफ अमेरिका में बढ़ते हेट क्राइम के चलते गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि छात्रों के जब गोली मारी गई तब उन्होंने फिलिस्तीनी कफाया पहन रखा था।
पीठ और सीने पर मारी गोली
अब परिवार ने मांग की है कि पुलिस इस मामले को हेट-क्राइम के तौर पर देखे और छात्रों को इंसाफ दिलाए। हमलावरों ने हिशाम को पीठ में गोली मारी है। जबकि तहसीन को छाती में और किन्नन को मामूली चोटें आई हैं। फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि गोलीबारी की घटना से पहले छात्र अरबी में बातचीत कर रहे थे।
वहीं एनबीसी की माने तो पुलिस ने बंदूकधारी को एक 20 साल का व्हाइट मैंन बाताया है। पुलिस ने बताया, बिना बोले, उसने पिस्तौल से कम से कम चार राउंड फायर किए और मौके से पैदल ही फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि तीन छात्रों में दो की हालत ठीक है, लेकिन एक छात्र को कई गंभीर चोटें आई हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version