- विज्ञापन -
Home भारत Train Derail : Tamil Nadu में बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी...

Train Derail : Tamil Nadu में बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 डिब्बे, ट्रेनों का संचालन प्रभावित!

train derail in tamil nadu, five-coaches-of-goods-train-derailed-in-chengalpattu

Train Derail in Tamil Nadu : तमिलनाडु (Tamil Nadu News) में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। दरअसल लोहे से भरी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई। घटना में मालगाड़ी के पांच से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बता दें कि यह हादसा चेंगलपट्टू (Chengalpattu Train Derailed) के पास हुआ।

- विज्ञापन -

जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी चेन्नई हार्बर (Chennai Harbor) की ओर जा रही थी। देर रात करीब 10:30 बजे मालगाड़ी चेंगलपट्टू के पास पटरी (Train Derail in Tamil Nadu) से उतर गई। हादसे के कारण यात्रियों वाली ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो गया।

5 डिब्बे पटरी से उतरे

चेंगलपट्टू रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे का सामान भरा हुआ था। घटना में मालगाड़ी के पांच से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दक्षिण तमिलनाडु से चेन्नई (Train Derail News) की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

बता दें कि फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रैक को साफ करने और ट्रेन की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version