Train Derail in Tamil Nadu : तमिलनाडु (Tamil Nadu News) में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। दरअसल लोहे से भरी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई। घटना में मालगाड़ी के पांच से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बता दें कि यह हादसा चेंगलपट्टू (Chengalpattu Train Derailed) के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी चेन्नई हार्बर (Chennai Harbor) की ओर जा रही थी। देर रात करीब 10:30 बजे मालगाड़ी चेंगलपट्टू के पास पटरी (Train Derail in Tamil Nadu) से उतर गई। हादसे के कारण यात्रियों वाली ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो गया।
5 डिब्बे पटरी से उतरे
चेंगलपट्टू रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे का सामान भरा हुआ था। घटना में मालगाड़ी के पांच से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दक्षिण तमिलनाडु से चेन्नई (Train Derail News) की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
#WATCH | Tamil Nadu: Morning visuals from Chengalpattu where more than 5 coaches of a goods train, coming towards Chennai Harbour carrying iron-related rods, derailed, late last night.
Railway Officials are working to clear the track and regulate the train movements pic.twitter.com/2M5IY7R1LI
— ANI (@ANI) December 11, 2023
बता दें कि फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रैक को साफ करने और ट्रेन की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।