- विज्ञापन -
Home Trending राजस्थान में मतदान खत्म, रिकॉर्ड 74.96 फीसदी हुई वोटिंग, लाइन में खड़े...

राजस्थान में मतदान खत्म, रिकॉर्ड 74.96 फीसदी हुई वोटिंग, लाइन में खड़े दो बुजुर्ग की मौत, सीकर में दो गुटों में पथराव

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। राजस्थान में 74.96 फीसदी मतदान हुआ है। पूरे राजस्थान के शहरों से लेकर गांवों तक मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

- विज्ञापन -

कहीं बूथ कैप्चरिंग तो कहीं पथराव
भरतपुर जिले की कामां और नगर विधानसभा क्षेत्र में विवाद हुआ। सुकेत गांव में राजकीय प्राथमिक स्कूल के बूथ पर हंगामा कर दिया था। वहीं नगर विधानसभा के सीकरी में बीजेपी प्रत्याशी जवाहर सिंह बेड़म पर पथराव हुआ। धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में खुले का पूरा गांव में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की गई। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके हैं।

मतदान के दौरान बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
लोकतंत्र के इस पर्व के दौरान झालावाड़ और उदयपुर में वोटिंग की लाइन में खड़े दो बुजुर्ग मतदाताओं की भी मौत हुई है। उदयपुर में मतदान के दौरान वोट डालने आए एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ये घटना उदयपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गुरुनानक स्कूल स्थित बूथ का है,त जहां वोट डालने आए 69 वर्षीय सत्येंद्र कुमार अरोड़ा की हार्ट अटैक की वजह से हो गई।
झालावाड़ में भी लाइन में लगे बुजुर्ग ने तोड़ा दम
दूसरी मौत झालावाड़ के खानपुर स्थित एक मतदान केंद्र में हुआ है, जहां वोट डालने पहुंचे एक 70 साल बुज़ुर्ग की अचानक से तबियत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बकानी क्षेत्र के मोल्क्या कलां गांव में कन्हैयालाल नाम के एक बुज़ुर्ग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान लाइन में खड़े-खड़े ही वे बेसुध होकर जमीन पर गिर गए थे।

सीएम गहलोत ने किया मतदान
सीएम अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने सुबह ही मतदान किया। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हर व्य​​क्ति यहां चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी जयपुर के सी स्कीम में वोट डाला। वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदान जरूर करें।

दुल्हा-दुल्हन भी करने गए वोटिंग
वहीं सीकर, श्रीगंगानगर के कई बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। चूरू के सरदारशहर के एक बूथ पर कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। अलवर, झालावाड़, श्रीमाधोपुर सहित कई विधानसभाओं के बूथों पर दूल्हा-दुल्हन भी मतदन करने पहुंचे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version