- विज्ञापन -
Home भारत ‘तुम यार साहनी…घर, मकान कितने बना लिए’, केंद्रीय मंत्री ने अपने ही...

‘तुम यार साहनी…घर, मकान कितने बना लिए’, केंद्रीय मंत्री ने अपने ही MLA को बताया अवैध कब्जेदार, फिर मुकरे

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने एक वायरल वीडियो में कहते हैं कि घर, मकान कितने बना लिए। प्लाट पर कब्जा करना, घर बनाना। उसमें देर नहीं लगती। वहीं, टेनी का वीडियो वायरल होने के बाद पलिया विधायक रोमी साहनी ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने ऐसी चर्चा वाट्सएप ग्रुपों पर देखी है।

- विज्ञापन -

लोकसभा चुनाव से पहले ही जिले में भाजपा नेताओं के बीच घमासान हो गया है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने एक वायरल वीडियो में अपने ही पार्टी के पलिया विधानसभा सीट से विधायक को जमीनों पर कब्जा करने वाला बता दिया। हालांकि, बाद में वह अपने बयान से मुकर गए।

“मुझे उम्मीद नहीं है कि वह मेरे बारे में ऐसा कुछ कहेंगे”

इस पर अजय मिश्र टेनी ने इशारों ही इशारों में कहा कि यह तो प्रदेश सरकार का काम है। हमारा काम केंद्र सरकार का है, जिसको हम एक मिनट में कर लेते हैं। इसी बीच टेनी किसी को संबोधित करते हुए कहते हैं कि तुम यार साहनी… फिर भी कुछ नहीं कहते हो, इसी बात पर ठहाका गूंज पड़ता है।

वायरल वीडियो में टेनी कहते हैं कि घर, मकान कितने बना लिए। प्लाट पर कब्जा करना, घर बनाना। उसमें देर नहीं लगती। वहीं, टेनी का वीडियो वायरल होने के बाद पलिया विधायक रोमी साहनी ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने ऐसी चर्चा वाट्सएप ग्रुपों पर देखी है।

वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, ऐसा उन्होंने कुछ कहा नहीं होगा। यह मीडिया की मिसअंडरस्टैंडिंग है। कहा कि मैं ईमानदार नेता हूं, और गरीब व क्षेत्र की जनता का काम करता हूं। तीन बार विधायक रहा हूं। मुझे उम्मीद नहीं है कि वह मेरे बारे में ऐसा कुछ कहेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version