spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

UP Government: सरकारी कर्मचारियों को यूपी सरकार का तोहफा, 12 महीने में दूसरी बार बढ़ा DA का पैसा

UP Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने महंगाई भत्ता में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके इस फैसले का ऐलान किया है। उनके इस फैसले के बाद यूपी के 16.35 लाख कर्मचारियों और पेंशन वाले 11 लाख लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

योगी सरकार का बड़ा तोहफा

बता दें कि सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार में सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों के व्यापक हित में प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी 2023 से देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की डीए में की गई बढ़ोतरी को मंजूरी भी दे दी है यानी मई 2023 से राज्य के सरकारी कर्माचरियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही पेंशन वाले लोगों की रकम में भी इसी महीने से बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

एक साल में दोबारा बढ़ा DA

याद हो कि उत्तर प्रदेश में एक साल के अंतराल में दूसरी बार सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की गई है। जबकि इससे पहले साल 2022 में अक्टूबर के महीने में योगी सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

दरअसल बीते साल में यूपी की सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली का तोहफा दिया था और इसी के साथ महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर 4 परसेंट बढ़ा दी थी। उस समय सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था। इसके साथ मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हर कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस दिया जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts