UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में पूरब से लेकर पश्चिम तक बस भगवा का ही परचम लहरा रहा है। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया है जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक उप्र के 17 नगर निगमों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इनमें सभी पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। आयोग के मुताबिक बीजेपी को अयोध्या गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद और बनारस नगर निगमों में महापौर पद पर जीत मिली है जबकि पिछली बार बसपा के पास 2 सीटें थीं। इस बार बीजेपी ने छीन ली है। सपा को एक भी सीट नहीं मिली लेकिन फिर भी संतोष करने और मुस्कुराने की बड़ी वजह है।
यह भी पढ़ें :-सपा की इस गलती पर योगी ने कुछ इस तरह साधे समीकरण, यूपी में लग गया बीजेपी का ट्रिपल इंजन
सपा के पास मुस्कुराने की बड़ी वजह
निकाय चुनाव में मेयर की 1 भी सीट न जीतने वाली सपा ने ही बीजेपी को सबसे बड़ी टक्कर दी है जबकि पिछली बार ऐसा नहीं था। 17 नगर निगमों में से नौ पर सपा ने बीजेपी को कांटे की टक्कर देते हुए नंबर दो पर कब्जा जमाया जबकि बसपा 4 सीटों सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद और आगरा में नंबर 2 पर रही। बात करें कांग्रेस की तो शाहजहांपुर, मुरादाबाद और झांसी में दूसरे नंबर पर रही जबकि मेरठ में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने नंबर दो पर आकर बीजेपी को टक्कर दी है।
2017 के बाद से मजबूत हुई सपा
अगर पिछले आंकडे देखे जाएं तो मेयर चुनाव में सपा ने साल 2017 के बाद से इस बार ज्यादा सीटों पर बीजेपी को टक्कर दी और नंबर दो पर रही। जबकि 2017 में सपा 5 सीटों पर नंबर दो पर थी। इस बार फिरोजाबाद, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, अलीगढ़, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में समाजवादी पार्टी नंबर दो पर, मेरठ, झांसी, सहारनपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, आगरा और मथुरा में नंबर 3 पर रही है।
यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें