- विज्ञापन -
Home भारत UPSSF संभालेगी राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी, NSG कमांडो की तरह...

UPSSF संभालेगी राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी, NSG कमांडो की तरह ट्रेंड हैं जवान

राम मंदिर के सुरक्षा की जिम्मेदारी UPSSF संभालेगी। UPSSF पहले से ही कई यूपी के कई मंदिरों सी सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रही है। 22 जनवरी को हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लेकर के राम मंदिर और अयोध्या में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जिम्मेदारी भी UPSSF संभालेगी। उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स 2020 में कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद बनी थी। पिछले 2 साल से UPSSF अलग-अलग जगह पर सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है। अयोध्या का एयरपोर्ट पहला ऐसा एयरपोर्ट है जहां पर अभी सिर्फ UPSSF सुरक्षा दे रही है तो वहीं राम मंदिर की सुरक्षा भी UPSSF के हाथ में है।

CRPF की जगह UPSSF की जा रही है तैनात

- विज्ञापन -

उत्तर प्रदेश के तमाम संवेदनशील और धार्मिक स्थल हैं। इन महत्वपूर्ण स्थानों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में ही UPSSF का गठन किया था। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थल और सेंसिटिव क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही। उत्तर प्रदेश के सभी मेट्रो स्टेशन पर भी UPSSF की तैनाती की गई और अब उत्तर प्रदेश के 12 एयरपोर्ट पर भी UPSSF के जवान नजर आएंगे। इसके साथ ही साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की भी जिम्मेदारी UPSSF को दी गई है। UPSSF अपने आप में एक विशेष सुरक्षा बल है जिसकी खास तौर से संवेदनशील जगह पर तैनात की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version