spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पाकिस्तान चुनाव से पहले US की एंट्री, जेल में इमरान खान से मिले अमेरिकी राजदूत, 33 करोड़ पैकेज का ऐलान

अगले साल यानी फरवरी 2024 में पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। अब इस आम चुनावों से पहले अमेरिका की एंट्री हो गई है। इस बीच अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लूम ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जेल में मुलाकात की है।
इमरान खान से मिले अमेरिकी राजदूत
डोनाल्ड ब्लूम ने मुलाकात के दौरान जेल के हालात के बारे में और उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल जाना। ये मुलाकात इस्लामाबाद के पास स्थित रावलपिंडी की अडियाला जेल में की। इस दौरान अमेरिका की तरफ से इमरान खान को सफाई दी है कि उनको सत्ता में से हटाने के पीछे अमेरिका का कोई हाथ नहीं था। उसके बाद अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लूम ने बलूचिस्तान के क्वेटा का दौरा किया।

33 करोड़ रुपए पैकेज का ऐलान
ब्लूम ने पाकिस्तान को 33 करोड़ रुपए का पैकेज देने का ऐलान किया है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर महीने में ग्वादर पोर्ट का दौरा किया था। अब ये समझ नहीं आ रहा है कि 15 साल तक अमेरिका ने जिस बलूचिस्तान की अनदेखी की, उस प्रांत से अमेरिका का लगाव इतना क्यों है? क्योंकि यहीं से चीन का इकोनॉमिक कॉरिडोर सीपेक गुजरता है।


‘इमरान को अमेरिका ने नहीं हटाया’
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में संसद में अविश्वास मत हारने के बाद इमरान खान को सत्ता से बर्खास्त कर दिया गया था। सत्ता की कुर्सी से हाथ धोने के बाद उन पर कई केस चलाए गए थे। जिसके बाद इमरान खान जेल में बंद है। अमेरिका पर आरोप लगे थे इमरान को सत्ता से हटवाने में उनका बड़ रोल था। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका इमरान खान को हटाना चाहता है।
वहीं अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लूम ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पीपीपी के युसुफ रजा गिलानी सहित अन्य नेताओं से मिले। वरिष्ठ पत्रकार वजाहत सईद का कहना है कि अमेरिका मानता है कि इमरान पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts