spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह करार दिया, जिनपिंग ने कहा- ताइवान को लेकर रहेंगे

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समय अमेरिका गए हुए हैं। जिनपिंग सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हैं। इस दौरान शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच लंबी बातचीत हुई। बैठक के दौरान दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच साफ-साफ मतभेद दिखाए दिए।

बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह करार दिया
चीनी राष्ट्रपति से मीटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने उन्हें एक बार फिर से तानाशाह करार दे दिया। बाइडन ने एक पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शी जिनपिंग एक ऐसे देश की सत्ता संभालते हैं, जो कम्युनिस्ट विचारधारा को मानता है। उनकी सरकार हमारी सरकार से बिल्कुल अलग है। इसलिए मैं अपने तानाशाह वाले बयान पर कायम हूं।


‘चीन ताइवान लेकर रहेगा’
वहीं शी जिनपिंग ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान कहा कि अमेरिका को चीन को काबू में करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि एक दिन चीन का ताइवान पर नियंत्रण होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका को पीछे नहीं छोड़ना चाहता और ना ही उसकी जगह लेना चाहता, लेकिन अमेरिका उसे दबाना बंद करे। शी जिनपिंग ने आगे कहा कि अमेरिका ताइवान को हथियार देना बंद करे।

वन चाइना पॉलिसी पर बाइडेन ने कही बड़ी बात
चीन अमेरिका के साथ सामान्य संबंध चाहता वो अमेरिका से कोई टकराव नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के साथ कोई प्रतिस्पर्धा की नीयत नहीं रखता है। बाइडेन ने मीडिया से कहा कि मेरी जिनपिंग से बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने ताइवान मुद्दे पर कहा है कि हम वन चाइना पॉलिसी का समर्थन करते हैं और ये कभी नहीं बदलने वाला है।

इस वजह से है दोनों देशों के बीच कलह
आपको बता दें ताइवान मुद्दे और व्यापार प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं। पिछले यानी 2022 में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर रहीं नैन्सी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था। इस दौरे को लेकर चीन बौखला गया था और अमेरिका की आलोचना की थी, क्योंकि चीन ताइवान अपना मानता रहा है। इसके बाद दोनों देशों के मिलिट्री कम्युनिकेशन रुक गए थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts