Uttarkashi Rescue Update : उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए आज 12वें दिन गुरुवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव दल को जल्द ही सफलता मिल सकती है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात लगातार जारी है। मजदूरों के लगातार भगवान से प्रार्थना की जा रही है। सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भी सुरंग के अंदर पहुंचकर रेस्क्यू का निरीक्षण किया।
मजदूरों की कुशलता के लिए परिवार से लेकर हर कोई प्रार्थना कर रहा है। लगातार सुरंग के मुख्य द्वार पर बने मंदिर में प्रार्थना की जा रही है। यह मंदिर हादसे वाली सुरंग के मुख्यद्वार पर बनाया गया है।
लगातार 12वें दिन भी जारी है रेस्क्यू
बता दें कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को आज 12 दिन हो गए हैं। श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार तेज है। बता दें कि हेलीकॉप्टर से जो दो मशीन और टेक्नीशियन सिलक्यारा (Silkyara Tunnel) पहुंचाई गई है ,उन्हें 108 सेवा वाहन के जरिए सुरंग के अंदर पहुंचा दिया गया है।
मजदूरों को किया जा सकता है एयरलिफ्ट
आईजी गढ़वाल रेंज केएस नागन्याल ने कहा कि हमने एम्बुलेंस के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। फंसे हुए श्रमिकों को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अस्पताल तक ले जाया जाएगा। डॉक्टर की सलाह के अनुसार लोगों को एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | IG Garhwal Range, KS Nagnyal says, “We have made all the arrangements for ambulances…We’ll take them (trapped workers) from the site to the hospital through green corridor. As per the doctor’s advice, we can also airlift people… pic.twitter.com/DVgkEAvX3V
— ANI (@ANI) November 23, 2023
सीएम धामी पहुंचे सुरंग के अंदर
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पल पल की अपडेट ले रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है। बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं हैं, लेकिन उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द से जल्द बचा लिया जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reaches the Silkyara tunnel site where a rescue operation is underway to bring out 41 workers trapped inside. pic.twitter.com/lGFuTQxPy3
— ANI (@ANI) November 23, 2023
जनरल वीके सिंह ने लिया रेस्क्यू का जायजा
सुरंग में फंसे श्रमिकों का रेस्क्यू (Uttarkashi Rescue) कार्य चल रहा है। जनरल वीके सिंह भी खोज बचाओ अभियान के कार्य स्थल पर पहुंचे और सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
अर्नोल्ड डिक्स भी पहुंचे घटना स्थल
इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भी सिल्कयारा सुरंग के हादसे वाली जगह पर पहुंचे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | International Tunneling Expert, Arnold Dix reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers.
Arnold Dix says “At the moment, it’s like we are there at the front door and we… pic.twitter.com/eBrhdk4LGP
— ANI (@ANI) November 23, 2023
रूड़की के वैज्ञानिक भी पहुंचे सुरंग
रूड़की के मुख्य वैज्ञानिक और सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। यहां टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Chief Scientist and tunnel expert from Roorkee, RD Dwivedi reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers.
RD Dwivedi says “A total of three people have come here from… pic.twitter.com/Q17hy9Jbau
— ANI (@ANI) November 23, 2023
PMO के पूर्व सलाहकार पहुंचे घटनास्थल
प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे भी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। उम्मीद जताई जा रही है कि आज ये रेस्क्यू ऑपरेशन (Uttarkashi Rescue) खत्म हो जाएगा और 41 मजदूर सही सलामत बाहर निकाल लिए जाएंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | IG Garhwal Range, KS Nagnyal says, “We have made all the arrangements for ambulances…We’ll take them (trapped workers) from the site to the hospital through green corridor. As per the doctor’s advice, we can also airlift people… pic.twitter.com/DVgkEAvX3V
— ANI (@ANI) November 23, 2023