Uttarkashi Tunnel Rescue Update : उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में 14वें दिन भी रेस्क्यू अभियान चल रहा है। पल-पल ये अभियान टनल में फंसी 41 जिंदगियों को बाहर निकालने के लिए परीक्षा ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से रेस्क्यू (Uttarkashi Tunnel Rescue Update) काफी धीमे चल रहा था लेकिन जैसे ही अभियान तेज होता है, वैसे ही सामने दूसरी चुनौती खड़ी हो जाती है।
सुरंग में फंसे मजदूरों का खोज बचाओ अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue) लगातार जारी है। लेकिन शुक्रवार शाम मलबे में बनाई गई एस्केप टनल में ऑगर मशीन के कलपुर्जे डैमेज हो गए थे।
बचाव कार्य में फिर आई परेशानी
दरअसल शुक्रवार शाम को ऑगर मशीन (Auger Machine) का काम रोक दिया गया। श्रमिकों को निकालने के लिए बनाई जा रही एस्केप टनल मशीन में मेटल आने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया था। बता दें कि एस्केप टनल (Escape Tunnel) में आए मेटल को गैस कटर से काटा जा रहा है। अब मैनुअली मलबा हटाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
वर्टिकल ड्रिलिंग पर किया जा रहा विचार
टनल में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब वर्टिकल ड्रिलिंग (Vertical Drilling) पर विचार किया जा रहा है। संभवतः आज (शनिवार) ही वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग के स्थान तक बीआरओ सड़क बना चुका है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Vertical drilling machine at the Silkyara tunnel as the operation to rescue 41 workers trapped here continues. pic.twitter.com/NeKM5jznOD
— ANI (@ANI) November 25, 2023
रेस्क्यू टीम को एक ब्रेकथ्रू का इंतजार
बता दें कि देश और विदेश के एक्सपर्ट को मिलाकर बनाई गई इस रेस्क्यू टीम को बस एक ब्रेकथ्रू का इंतजार है। यानी टनल के अंदर जैसे ही 6-6 मीटर के दो पाइप जाएंगे, रेस्क्यू टीम को एक बड़ी सफलता मिल जाएगी और सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के बाहर आने का रास्ता खुल जाएगा।