Vande Bharat: आज से देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। ट्रेन को पीएम मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समारोह में शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देहरादून से ही ट्रेन में चढ़कर दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल तक सफर पूरा करेंगे।
28 मई से हफ्ते में 6 दिन चलेगी
बता दें कि 25 मई यानि आज देहरादून से दिल्ली के बीच वंदेभारत का शुभारंभ हो जाएगा लेकिन ट्रेन का नियमित संचालन 28 मई से शुरू होगा। हफ्ते में बुधवार छोड़कर ट्रेन बाकी 6 दिन चलेगी और इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रैवल टाइम और भी कम हो जाएगा। दरअसल वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 30 मिनट में देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी को तय कर लेगी। यह ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलकर दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी।
3 राज्यों में 5 स्टॉपेज लेगी ट्रेन
देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के 5 स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ का नाम हैं। यानि वंदेभारत एक्सप्रेस 3 राज्यों के 5 स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी। दिल्ली आनंद विहार के बाद यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में ट्रेन का स्टॉपेज होगा। अगर बात आनंद विहार टर्मिनल से मेरठ की दूरी की करें तो वंदेभारत के बाद ये दूरी सिर्फ 57 मिनट में तय हो जाएगी।
कहां कितने देर का होगा स्टॉपेज
वंदेभारत के जारी शेड्यूल के अनुसार इस ट्रेन का मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर और रुड़की में 2-2 मिनट, सहारनपुर 5 मिनट और हरिद्वार 4 मिनट का स्टॉप होगा वहीं गाजियाबाद स्टेशन पर स्टॉप नहीं होगा।
साढ़े 4 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे यात्री
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने का समय सिर्फ साढ़े 4 घंटे हो जाएगा। जबकि हालिया समय में 5 ट्रेनें शताब्दी, जन शताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर, उज्जैन एक्सप्रेस देहरादून और राष्ट्रीय राजधानी के बीच चलती हैं। ये साढ़े 5 से 9 घंटे से ज्यादा का समय लेती हैं। ये ट्रेन 4 घंटे 30 मिनट में यात्रा पूरी करेगी।
ट्रेन में मिलेगी ये फैसिलिटी
अगर फैसिलिटी की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन की औसत रफ्तार 63.41 है। वंदेभारत ट्रेन 180 से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली भारतीय ट्रेन है। ट्रेन में पैंसेंजर को हाई क्वालिटी सुविधाएं मिलेंगी।ट्रेन में 8 कोच होंगे और ट्रेन के अंदर बड़ी स्क्रीन टीवी लगा है। ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार होगा। हालांकि ट्रेन का किराया अभी डिक्लेयर नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि दिल्ली-देहरादून चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से डेढ़ फीसदी ज्यादा हो सकता है। ट्रेन में यात्री आराम करना चाहता है तो सीट को फैला सकता है। ट्रेन के हर कोच में डिस्पले बोर्ड लगे हुए हैं। शौचालय भी अत्याधुनिक और सेंसरयुक्त दिये गए हैं।
महिलाओं के लिए आरक्षित होगा कोच
दिल्ली से देहरादून जाते वक्त दूसरे नंबर का डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा और दिल्ली लौटते वक्त आखिरी से पहला वाला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। इसके अलावा हर डिब्बे में महिलाओं के लिए 10 सीटें रिजर्व होंगी।
इसके साथ ही आरपीएफ के जवान निगरानी रखेंगे ताकि ट्रेन में अवांछित तत्व न घुसे। ट्रेन में पेंट्री फैसिलिटी भी अवेलवल रहेगी।