spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Vande Bharat Express: महलों से भी शानदार रेलवे स्टेशन, देखते रह जाएंगे आप

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानि 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही पीएम ने ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना

बता दें कि प्रमुख परियोजनाओं में प्रधानमंत्री ने पुरी और कटक स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, बिछुपाली-झारतारभा रेलवे लाइन का उद्घाटन भी किया और तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित की। इसके अलावा पीएम ने ओडिशा में 100 फीसदी रेलवे लाइन विद्युतीकरण का भी उद्घाटन किया साथ ही इससे परिचालन और रखरखाव की लागत में कमी आएगी।

भारत की गति के साथ प्रगति

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस भेंट की जा रही है जो आधुनिक भारत का प्रतीक है। भारत की गति और प्रगति तब देखी जा सकती है जब वंदे भारत एक जगह से दूसरी जगह चलती है। पीएम मोदी ने ये भी कहा ये गति ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों में देखी जा सकती है।

एक और वंदे भारत की सौगात

पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता से पुरी की यात्रा हो और यात्रा का समय घटकर सिर्फ साढ़े छह घंटे रह जाएगा। इस हिसाब से समय की बचत तो होगी ही साथ ही व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे। बता दें कि 15 वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही अलग-अलग राज्यों में चल रही हैं जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts