spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Vande Bharat Train: नॉर्थईस्ट को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्या रहेगा रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Train: नॉर्थईस्ट को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि देश में अब तक 17 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं।

इतने होंगे स्टॉपेज

इस वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज की जानकारी रेलवे ने जारी कर दी है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच 5 स्टेशनों पर रुकेगी। और ये स्टेशन न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या होंगे। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 22227 की टाइमिंग

22227 नंबर वाली ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 6.10 पर रवाना होकर 7.56 पर न्यू अलीपुरद्वार पहुंचेगी। 8 बजकर 50 मिनट पर कोकराझार पहुंचेगी, 9.36 पर न्यू बोंगाईगांव पहुंचेगी, 11.45 पर कामाख्या पहुंचेगी और 12 बजे ट्रेन गुवाहाटी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 22228 की समय सारणी

ट्रेन नंबर 22228 गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस गुवाहाटी से शाम 4.30 पर रवाना होकर 4.42 पर कामाख्या पहुंचेगी। इसके बाद 6.48 पर न्यू बोंगाईगांव पहुंचेगी। 7.11 पर कोकराझार पहुंचेगी। इसके बाद 8.06 पर ट्रेन न्यू अलीपुरद्वार पहुंचेगी और रात 10.20 पर ये न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts