spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

AAP सांसद राघव चड्ढा को उपराष्ट्रपति ने दिया एक और झटका, जगदीप धनखड़ खारिज किया CM केजरीवाल का ये अनुरोध

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को संसद के उच्च सदन में आप पार्टी का अंतरिम नेता नियुक्त करने के पार्टी के अनुरोध को खारिज कर दिया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि अनुरोध को अस्वीकार किया जाता है।
उपराष्ट्रपति ने दिया AAP को बड़ा झटका
धनखड़ ने लेटर में कहा कि ये पहलू संसद में मान्यताप्राप्‍त दलों, समूहों के नेता और मुख्य सचेतक अधिनियम 1998 के तहत बने नियमों के अधीन है। अनुरोध कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। इस वजह से इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब संजय सिंह उच्च सदन में आप के नेता बने रहेंगे।

बता दें कि आप सांसद को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। वो अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे। ये मामला भी ऐसे समय पर सामने आया है जब राघव चड्ढा ने राज्यसभा में निलंबन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिले निर्देश के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हाल ही में माफी मांगी थी। इसके बाद उनका निलंबन बहाल हो गया था।
न्यायिक हिरासत में है संजय सिंह
इसी महीने दिसंबर की शुरुआत में सीएम केजरीवाल ने जगदीप धनखड़ को राघव चड्ढा को राज्यसभा में आप का नेता नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था क्योंकि संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। जगदीप धनखड़ द्वारा केजरीवाल की याचना मानने से इनकार करने पर संजय सिंह अब उच्च सदन में पार्टी के नेता बने हुए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts