spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

विष्णु देव साय ने ली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ, अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी सीएम

रायपुर में विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ले ली। विष्णु देव छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले इस पर अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल इस पद पर रह चुके हैं। नए सीएम ने हिंदी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
शपथ समारोह में मौजद रहे पीएम मोदी
शपथ समारोह का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान हुआ था, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, नड्डा और योगी के साथ कई राज्यों के सीएम मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की गिनती प्रमुख आदिवासी नेताओं में होती है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकते हुए पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की है।

वहीं शपथ ग्रहण से पहले विष्णु देव ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और साय सोशल मीडिया पर लिखा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। बीजेपी सरकार ने जिस ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उस ध्येय को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा।
शपथ से पहले लिया मां का आशीर्वाद
इससे पहले वो अपनी मां से मिलने गए और उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। नए सीएम ने कहा कि माँ मेरी प्रेरणास्रोत है, उन्होंने मुझे हमेशा जनसेवा के लिए प्रेरित किया है। मां जसमनी देवी ने आरती उतारी जबकि पत्नी ने कौशल्या देवी ने मिठाई खिलाकर पति को शपथ ग्रहण के लिए विदा किया।

शपथ से पहले हुआ ब्लास्ट

बता दें कि सीएम के शपथ ग्रहण से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में IED ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts