spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IIT कानपुर में लोगों को दे रहे थे सेहत सही रखने की सलाह, मंच पर बोलते वक्त आया हार्टअटैक, वैज्ञानिक की मौत

कानपुर IIT के एक सीनियर वैज्ञानिक प्रोफेसर समीर खांडेकर अब नहीं रहे। मंच पर बोलते वक्त उनको हार्टअटैक आ गया और वो मंच पर गिर गए। जब वो मंच पर गिरे तो वहां बैठे लोगों को लगा कि वो भावुक हुए हैं। इसलिए बैठ गए।
बोलते वक्त आया हार्टअटैक
लेकिन जब थोड़ी देर तक वो नहीं उठे तो लोगों ने भागकर उनको उठाया। आनन-फानन में हैलट के कॉर्डियोलाजी भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। खांडेकर IIT कानपुर में एल्युमिनाई मीट को संबोधित कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वो हेल्थ को लेकर स्पीच दे रहे थे।
ये थे आखिरी शब्द
लोगों ने बताया कि उनके आखिरी शब्द ‘अपने सेहत का ध्यान रखे’ थे। जिसको कहने के बाद उनका चेहरा पसीना-पसीना हो गया। तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गए। 55 साल के प्रो. खांडेकर IIT कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के साथ-साथ डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे।
बेटे के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि प्रो. खांडेकर को साल 2019 में कोलेस्ट्राल की परेशानी हुई थी। उनकी दवाइयां चल रहीं थी। प्रो. एचसी वर्मा ने बताया कि दो दिन पहले बुधवार को ही प्रो. खांडेकर सोपान आश्रम आए थे और बच्चों को विज्ञान के नियम बताए थे। प्रो. खांडेकर का बेटा प्रवाह अभी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। उनके लौटने पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभी उनका शव संस्थान के हेल्थ सेंटर में रखा गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts