Weather Alert : बढ़ते प्रदूषण के बीच उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। IMD की ओर से सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर समेत महाराष्ट्र, राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही कई क्षेत्रों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट (Weather Alert) जारी किया है। IMD ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है।
IMD ने जारी किया ऑरेंज और रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार देर रात X पर पोस्ट कर दक्षिणी राजस्थान, महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले 2-3 घंटों के दौरान गरज, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई है। वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के आसपास के इलाकों में भी रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
4 डिग्री तक गिरेगा दिल्ली का तापमान
प्रदूषण (Delhi NCR Pollution) के बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ती जा रही है। Accu Weather के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज सुबह हल्की बारिश होगी और शाम तक राजधानी का तापमान (Weather Alert) चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड भी बढ़ जाएगी।
इन शहरों में हो रही हल्की से मध्यम बारिश
वहीं एक दूसरा पोस्ट कर IMD ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra Weather), राजस्थान (Rajasthan Weather) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि जारी है। इससे पहले, मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (Mumbai Regional Meteorological Center) ने रविवार को महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के साथ तूफान की आशंका जताई थी।
बिहार में ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
पश्चिमी हवा के कारण बिहार (Bihar Weather News) के मौसम में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रविवार को पटना सहित 14 शहरों के न्यूनतम तापमान में थोड़ी से वृद्धि दर्ज की गई, वहीं अन्य राज्यों के तापमान में तेजी से गिरावट हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले दो दिनों में कुछ क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है।