Weather News : आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। साथ ही 7 से 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने और फिर 11 दिसंबर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है, जिससे मौसम में फिर बदलाव नजर आएगा।
बता दें कि मिचौंग चक्रवात (Michaung Cyclone Alert) की वजह से कई इलाकों में अच्छी खासी बारिश हुई है। वहीं कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई है। दक्षिण आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तट से टकराने के बाद मिचौंग तूफान अब कमजोर हो चुका है। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान तूफान की वजह से कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है।
राजधानी दिल्ली (Delhi Weather News) की बात करें तो आज 7 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है। सुबह न्यूनतम तापमान डिग्री करीब 10 सेल्सियस दर्ज की गई थी, वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने 11 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather News) में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ का असर चार दिन तक रहने का अनुमान है।
मिचौंग से बदला झारखंड का मौसम
रांची के मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) के मुताबिक 7 दिसंबर तक झारखंड (Jharkhand Weather Alert) में चक्रवात का असर रहने की संभावना है। वहीं 8 दिसंबर को मौसम खुल सकता है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung Cyclone) के कारण राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है।
अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट
बिहार (Bihar Weather update) में राजधानी पटना सहित प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के अलावा बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय ज्यादातर हिस्सों में धुंध का पहरा रहेगा। अगले 48 घंटों बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।