spot_img
Saturday, May 27, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Weather Update: दिल्ली का फिर मौसम सुहाना, बिहार में बारिश और यूपी वाले देखें अपने शहर का मौसम-ए-हाल

Weather Update: राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी के बाद तेज बरसात हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। 28 मई तक मौसम में लगातार बदलाव रह सकता है।

दिल्ली में कल यानि बीते बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। हवा में नमी का स्तर 69 से 41 परसेंट दर्ज हुआ।
इसके साथ ही कई जगह बिजली भी चमकी। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी में इसी तरह रहने की उम्मीद है और 30 मई तक लू चलने की भी संभावना नहीं है। जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में अगले दो से तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों समेत उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुक कर बरसात होने की उम्मीद है।

दिल्ली में प्रदूषण भी कम

अब जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ तो दिल्ली में गर्मी के साथ प्रदूषण का स्तर भी घटा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 106 रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि वायु गुणवत्ता का स्तर दो-तीन दिनों तक ऐसा ही रह सकता है।

उत्तर प्रदेश का मौसम

पूर्वानुमान कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को यानि आज कहीं कहीं हल्की बदली और बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान सामान्य से कम रहने के आसार है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते में हल्के बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है।

आज बिहार का मौसम

राजधानी के साथ बिहार का मौसम बीते दो दिनों से सुहाना बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक एक तरफ पश्चिम उत्तरप्रदेश से मध्य उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैला हुआ है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान पटना के साथ प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर आंधी-पानी का पूर्वानुमान है।

 

 

यह भी पढ़ें :-अंदर से कैसी है भारत की नई संसद, जिस पर सियासत गरमाई है

 

 

हरियाणा का मौसम

बात करें हरियाणा की तो यहां मौसम में इस तरह का बदलाव 15 साल बाद हुआ है। तपने वाले मई महीने में इस बार 5 पांच दिन ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार गया। ऐसे मौसम का मुख्य कारण है इस महीने में 5 से ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ का आना है। बारिश के चलते हिसार का अधिकतम तापमान गिरकर 35.6 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूरा दिन हुई बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

हिमाचल आज का मौसम

हिमाचल में भी तूफान और बारिश से नुकसान का क्रम जारी रहा। शिमला और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में सेब को काफी नुकसान पहुंचा है। नए बने बस अड्डे के भवन की सीलिंग तूफान से उखड़ गई जबकि इस बस अड्डे और भवन का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है। बारिश के कारण प्रदेश में 19 सड़कें बंद है तो वहीं 171 ट्रांसफार्मरों के खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह ठप है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts