spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Weather Update : शुरू हो रहा ठंड का टॉर्चर, देश के इन राज्यों में बढ़ने वाली हैं मुश्किलें!

Weather Update : उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। बीते दिनों रुक रुक कर हो रही बारिश में दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण (Delhi NCR Pollution) भी धुल गया। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने देश भर के कई हिस्सों के लिए बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी की है।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्व और पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

अगले 5 दिन आंधी तूफान की संभावना

Weather Update

बता दें कि IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में आंधी के साथ साथ तूफान (Weather Update) की भी संभावना जताई है। वहीं आज यानी बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सुबह के समय घना कोहरा रहने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही बारिश होने से इन इलाकों में ठंड ने भी दस्तक दे दी है।

बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

बता दें कि आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। रात में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं कोलकाता में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। यंहा का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सिक्किम में मौसम शुष्क रहेगा। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश के साथ साथ तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने मछुआरों को भी समुद्र में ना जाने की सलाह दी है।

तमिलनाडु में बारिश बनी मुसीबत

Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी हिस्से में मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Weather Update) हो सकती है। साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

ठिठुर रहा बिहार

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद बिहार में भी ठंड बढ़ गई है। राजधानी पटना में बादल छाए हैं। वहीं कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने बुधवार से प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts