spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, जानें यूपी-बिहार समेत इन राज्यों का हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है हालांकि कई जगह चल रही तेज हवाओं से मौसम में नमी बनी हुई है। इस बीच देर रात दिल्ली-NCR के साथ कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि हल्की बारिश भी हो सकती है।

दिल्ली-NCR में बारिश!

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया है। बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं अगले कुछ दिन तक तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार और मंगलवार को फिर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

UP-बिहार के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मौसम करवट लेने वाला है। बिहार में आज से 21 मई तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जबकि उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना बना रहेगा।

दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है।

राजस्थान में 2 की गई जान

बता दें कि 19 से 21 मई के दौरान राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सूखा रहने की संभावना है और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे पहले धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts