spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Weather Update: उत्तर भारत में आज भी बारिश की संभावना, झुलसाने वाली गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Update: भीषण गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत उत्तर और पश्चिम भाारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां आंधी के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बरसात होने से पारे में गिरावट आई और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस कारण से दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ धूल भरी हवा से 43 डिग्री से ऊपर चल रहे पारे को पांच डिग्री तक लुढ़का दिया। इसके बाद अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम रहा है।

उत्तराखंड की बात करें तो यहां तेज हवा के चलते कई जगह पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि राजस्थान में आसमानी बिजली गिरने से 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में रात से मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। पौड़ी और नैनीताल में भी ऐसी ही घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के साथ साथ पंजाब और हरियाणा में भी कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हुई है।

दिल्ली में धूलभरी आंधी और बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सुबह से धूलभरी आंधी चली और कई जगहों पर बारिश हुई। इसके बाद से भीषण गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बाद सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts