spot_img
Sunday, May 28, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Weather Updates: जानें किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कहां होगा हीटवेव का कहर और कहां बारिश का अनुमान

Weather Updates: मई महीने की शुरुआत में तो बारिश हुई जिसके बाद गर्मी से राहत का एहसास हुआ। हालांकि पिछले हफ्ते से गर्मी जमकर कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है और देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। जारी डेटा के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में आज यानि 14 मई को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है।

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा तेज आंधी और बूंदाबांदी होने के आसार भी है। बात करें बाकी राज्यों राजस्थान के नागौर, जयपुर , चूरू, बीकानेर , जैसलमेर,दौसा, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों की तो कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें :-अब रेलवे के साथ शुरू करें बिजनेस, कभी नहीं आएगी कस्टमर्स की कमी

 

14 मई को बारिश का अनुमान

यूपी की बात करें तो यहां भी कुछ इलाकों में आज बारिश के आसार हैं और उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर समेत कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक त्रिपुरा और मिजोरम में भी 14 मई को बारिश का अनुमान है। असम, नागालैंड और मणिपुर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है हालांकि बिहार में हीट वेव का अलर्ट है।

वहीं महाराष्ट्र में भी तपती धूप के कारण से लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts