spot_img
Sunday, May 28, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

कब दस्तक देगा मॉनसून? गर्मी से कब मिलेगी राहत, जान लीजिए मौसम एजेंसियों की भविष्यवाणी

दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की पहेली अब भारत पहुंचने पर भी उलझ गई है। भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि मॉनसून 4 जून को केरल पहुंच सकता है तो प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने इसके 7 जून को पहुंचने की संभावना जताई है। हालांकि इससे पहले दोनों एजेंसियों ने मॉनसून इस बार कैसा रहेगा, इसे लेकर भी कई दावे किए थे। जिसमें कहा गया था कि दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह में दक्षिण पश्चिम मानसून अगले दो से तीन दिन में दस्तक दे सकता है।

4 जून को केरल पहुंचेगा मॉनसून

आईएमडी के मुताबिक इस साल मॉनसून सामान्य समय से तीन दिन देरी से 4 जून को केरल पहुंचेगा। क्योंकि मॉनसून के केरल पहुंचने का सामान्य समय एक जून है। आईएमडी के मुताबिक पिछले 18 सालों में 2015 को छोड़कर मॉनसून के केरल पहुंचने का आंकलन एकदम सही साबित हुआ है।

7 जून को केरल पहुंच सकता

वहीं दूसरी तरफ स्काईमेट की तरफ से माना जा रहा है कि मॉनसून 7 जून को केरल पहुंच सकता है। इसमें तीन दिन आगे-पीछे होने की संभावना जताई गई है। हालांकि जून में मध्य और उत्तरी भारत में मौसम गर्म ही बना रहेगा। स्काईमेट के मुताबिक एक पावरफुल चक्रवात इस समय भूमध्यरेखीय अक्षांश और दक्षिणी प्रायद्वीप में दक्षिण हिंद महासागर के ऊपर की तरफ बढ़ रहा है।इसकी वजह से मॉनसून का बहाव रुक रहा है। देखा जाए तो पिछले दस सालों में मॉनसून 2018 और 2022 में अपने समय से पहले पहुंचा। जबकि 8 जून 2019 को सबसे देरी से मॉनसून पहुंचा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts