मोहसिन खान
मेरठ न्यूज़-मेरठ ज़िले के हस्तिनापुर में इन दिनों कुछ भी ठीक नही चल रहा है वजह कोई और नही बल्कि हस्तिनापुर से विधायक और प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक और उनका परिवारवाद ही है आखिरकार अब ऐसा क्या हो गया कि हस्तिनापुर में एक अलग ही पैरलर सरकार चलाने वाले दिनेश खटीक के विवादों की आंच परिवार तक आ पहुँची, क्यों मंत्री की चेयरमैन बहन सुधा के पति विवादों में आ गए.
दरअसल विवाद की शुरुआत करीब दो दिन पहले नगर पंचायत हस्तिनापुर में हुई मीटिंग से हुई, बताया जाता है कि उसी दौरान सुधा के पति जोकि बिजली विभाग मेरठ में तैनात है वहा पहुँच गए और हर मामले में हस्तक्षेप करने लगे, सभासदों और कर्मचारियों से उनकी तू तू मैं मैं हो गई, आरोप है कि चेयरमैन पति ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और सभासदों पर रौब ग़ालिब किया.
जिसके बाद मंत्री दिनेश खटीक के जीजा प्रवीण कुमार के व्यवहार से गुस्साए सभासदों और कर्मचारियों ने कारवाही के लिए शिकायती पत्र सीओ मवाना को सौंप दिया।
क्यों है मंत्री के जीजा को नगर पंचायत हस्तिनापुर से प्यार
दरअसल मंत्री दिनेश खटीक के जीजा यूं तो बिजली विभाग मेरठ में तैनात है लेकिन वो बिजली विभाग जाने के बजाए अपना
ज़्यादातर वक़्त नगर पंचायत हस्तिनापुर में ही बिताते हैं और आरोप तो ये भी है कि नगर पंचायत में सभी कामो के ठेके अपने चेहतों को ही दिए जा रहे है और पैसों की बंदरबाट हो रही है।
चर्चाएं तो ये भी है कि संघ में पकड़ रखने वाले दिनेश खटीक ने चुनाव से पहले सीएम योगी के फैसले को भी बड़ी चुनोती देकर बहन का टिकट फाइनल करा लिया था, दरअसल उस वक़्त सीएम योगी ने कहा था कि किसी भी विधायक या मंत्री के रिश्तेदार को पंचायत का टिकट नही मिलेगा जिसके बाद दिल्ली के दरबार पहुँचे दिनेश खटीक ने अपनी बहन सुधा के टिकट को फाइनल करा लिया था, जिसके बाद मेरठ के सियासी गलियारों में दिनेश खटीक की दिल्ली पकड़ को लेकर खूब चर्चाएं हुई थी।
ये भी जानिए कि कौन है राज्यमंत्री दिनेश खटीक
हस्तिनापुर से भाजपा के विधायक है दिनेश खटीक
2017 में सबसे पहले हस्तिनापुर से विधायक बनें और पहली बार ही राज्यमंत्री भी बनाएं गए।
पहले कार्यकाल से ही विवादों में आ गए थे दिनेश खटीक
एक प्रकरण में थाने में जाकर ही दरोगा को खूब हड़काया था, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वीडियो
तत्कालीन एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी से भी खूब ठन गई थी राज्यमंत्री दिनेश खटीक की
लूट के एक मामलें में प्रभाकर और मंत्री आ गए थे आमने-सामने
2022 में फिर से हस्तिनापुर से विधायक बने दिनेश खटीक और फिर से मिला राज्यमंत्री का इनाम
चुनावी नतीजें आने के बाद सीएम योगी से भी हो गई थी रार, कई बार चर्चा का विषय बने थे पत्राचार
संघ में बैठे है राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आका