spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? तीन नामों की चर्चा, क्या भगवा होगी राजस्थान की किस्मत?

चार में से तीन राज्यों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया, पीएम मोदी के नाम पर हर जगह चुनाव लड़ा, कहीं भी सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया लेकिन मध्य प्रदेश में चुनाव का आखिर आते-आते अघोषित रूप से ही सही पर शिवराज सिंह पर मुहर लगा दी गई थी, और नतीजों उसको साबित भी किया। तो मध्य प्रदेश में तय है कि मामा को कुर्सी मिल रही है।
राजस्थान में किसको मिलेगी सीएम कुर्सी?
वहीं छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह का नाम आगे चल रहा है लेकिन राजस्थान में मामला अटका है, क्योंकि पिछले कई चुनाव से बीजेपी के लिए वसुंधरा राजे सिंधिया प्रदेश में लीडर हुआ करती थी लेकिन इस बार उनको किनारे कर दिया गया और साफ हो गया कि वसुंधरा तो सीएम नहीं बनने वाली हैं. तो फिर कौन मुख्यमंत्री बनेगा. इसके जवाब में हमें तीन नाम मिलते हैं जिसमें सबसे ऊपर है महंत बालकनाथ का नाम।
बालकनाथ बने थे लोगों की पहली पसंद
तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बालकनाथ सांसद भी हैं। बालकनाथ अशोक गहलोत के बाद सीएम पद के लिए दूसरा सबसे लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं। इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बालकनाथ को 10 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया था। इस एग्जिट पोल के मुताबिक सीएम पद के लिए बालकनाथ बीजेपी की ओर से सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं।
राजस्थान के योगी के नाम से जाने जाते हैं बालकनाथ
राजस्थान के अलवर से सांसद बालकनाथ उसी नाथ संप्रदाय से हैं जिससे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आते हैं। बालकनाथ रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ के महंत हैं। नाथ संप्रदाय की परंपरा में गोरखपुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष और रोहतक की गद्दी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दर्जा हासिल है। इस तरह नाथ संप्रदाय की वर्तमान व्यवस्था में योगी आदित्यनाथ के बाद बालकनाथ का नंबर दूसरा है और उन्हें राजस्थान का योगी भी कहा जाता है।
सीएम की कुर्सी में दीया कुमारी भी दावेदार
दूसरा नाम है दीया कुमारी का, जयपुर राजघराने की दीया कुमारी को भी वसुंधरा राजे सिंधिया के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। दीया कुमारी सांसद हैं और बीजेपी ने इस बार उन्हें भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। दीया कुमारी जयपुर जिले की विद्याधर नगर सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं। इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है।

इस सीट से पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान बीजेपी का पितामह कहे जाने वाले भैरो सिंह शेखावत के रिश्तेदार नरपत सिंह राजवी निवर्तमान विधायक हैं लेकिन इस बार पार्टी ने नरपत की सीट बदल दी। दीया कुमारी को अपेक्षाकृत सेफ सीट से उम्मीदवार बनाया जाना भी इस चर्चा को और हवा दे रहा है कि क्या महारानी का विकल्प बीजेपी महारानी के रूप में देख रही है?
सीपी जोशी का नाम भी आगे
तीसरे नाम की बात की जाये तो सामने आता है सीपी जोशी का नाम, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी भी सीएम की रेस में शामिल माने जा रहे हैं। सीपी जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाते पार्टी के चुनाव अभियान की बागडोर अग्रिम मोर्चे से संभाली. सीपी जोशी सांसद भी हैं और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही आलाकमान से नजदीकी की चर्चा भी शुरू हो गई थी।
पीएम मोदी की जनसभा में आए थे ये नाम
हालांकि वसुंधरा के अलावा इन तीन नेताओं के नाम की चर्चा है ही, गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र चौधरी समेत कुछ और नेता भी सीएम की रेस में शामिल माने जा रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि अर्जुनराम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव या सुनील बंसल जैसे कद्दावर नेताओं में से भी किसी को बीजेपी नेतृत्व राजस्थान की सत्ता संभालने के लिए जयपुर भेज सकता है।
अर्जुनराम मेघवाल का नाम जिस तरह से पीएम मोदी ने कई जनसभाओं में लिया, उसकी वजह से भी सीएम पद पर उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। लेकिन इन सबसे मजबूत दावेदारी महंत बालकनाथ की ही दिखती है। क्योंकि योगी के करीबी माने जाने वाले महंत बालकनाथ के पास वो सबकुछ है जो बीजेपी की राजनीति को और आगे बढ़ा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts