- विज्ञापन -
Home भारत एक महीने पहले मिला दिल्ली को विंटर ब्रेक, 19 नवंबर तक सभी...

एक महीने पहले मिला दिल्ली को विंटर ब्रेक, 19 नवंबर तक सभी स्कूल बंद ओला-ऊबर की एंट्री पर रोक

देश की राजधानी दिल्ली का प्रदूषण से बुरा हाल है। इस प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस बार राजधानी के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का एक महीने पहले ही ऐलान कर दिया गया है।

- विज्ञापन -

एक महीने पहले मिला विंटर ब्रेक
बता दें कि दिल्ली में अब 9 से 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली शिक्षा विभाग ने दिसंबर विंटर ब्रेक में बदलवा किया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने सिर्फ प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया था, लेकिन दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से एयर क्वालिटी बहुत खराब है और बेहद गंभीर श्रेणी में है।

क्या दिसंबर में नहीं मिलेगी छुट्टिया?
फिलहाल इस आदेश के बाद दिल्ली में सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बंद रखने को कहा गया है। 19 नवंबर को रविवार है। तो स्कूल 20 नवंबर सोमवार से खुलेंगे। अब सवाल ये भी है कि क्या हर साल दिसंबर के आखिर में मिलने वाली सर्दियों की छुट्टियां इस बार स्कूलों में नहीं रहेगा। क्योंकि ये तो हम सभी जानते है दिसंबर के आखिरी हफ्ते और जनवरी के शुरुआत में काफी ठंड पड़ती है। ऐसे में विंटर ब्रेक को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

ओला-ऊबर की एंट्री पर रोक
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने और भी कई बड़े फैसले लिए हैं। राजधानी में ओला-उबेर की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसका मतलब गुरुग्राम या नोएडा से ओला या ऊबर दिल्ली में नहीं आ पाएंगे, हालांकि दिल्ली में इनकी सेवाएं जारी रहेंगी। 12 नवंबर को दीवाली है और इस त्योहार के बाद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की और भी आशंका है। अभी भी दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को पहले ही फटकार लगा चुका है। दिल्ली सरकार ने दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया था।इस पर कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन से प्रदूषण कम नहीं होता। कोर्ट ने ये भी कहा था कि पराली पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सरकार को एक्शन लेने का निर्देश दिया था। दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 500 के आसपास बना हुआ है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version