उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज रामनगरी अयोध्या जगमगा उठा है या यूं कहे कि पूरा अयोध्या सिर्फ और सिर्फ रौशनी और खुशहाली के माहौल में डूबा हुआ है।
जगत प्रकास्य प्रकासक रामू!
श्री अयोध्या धाम में 'भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2023' के अवसर पर आयोजित Green & Digital fireworks Show… https://t.co/2vt5DbKJKm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2023
अयोध्या में राम की पैड़ी के 51 घाटों को 24.60 लाख दीयों से सजाए गए हैं। ये 24 लाख दीये अलग-अलग घाटों में जल रहे हैं। इसमें 1 लाख 5 हजार लीटर सरसों तेल का इस्तेमाल हुआ है।
श्री अयोध्या धाम में मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी के साथ माँ सरयू के पावन तट स्थित राम जी की पैड़ी पर आयोजित 'भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2023' के अवसर पर…
https://t.co/TWwbOlWzd1— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2023
24 लाख जलेंगे दीये, बनेगा विश्व रिकॉर्ड
वहीं यूपी के सीएम सरयू नदी पर पहुंचकर आरती किया है। 7वें दीपोत्सव में 24.60 लाख दीपक जलाकर एक नया इतिहास बन गया है। सीएम योगी ने इस दीपोत्सव को सांस्कृतिक आंदोलन बताया है। सीएम ने कहा कि इस उत्सव को 100 देशों में सीधा लाइव देखा जाएगा। 50 देशों से ज्यादा राजदूत, डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में पहुंच गए हैं।
आतिशबाजी की होगी धूम
इस आयोजन का साक्षी बनने के लिए रामकथा पार्क में करीब पांच हजार अतिथि मौजूद रहेंगे। इस बार सरयू नदी के पास ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी होगी, 20 मिनट तक चलेगी। इस पर करीब 80 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सीएम सहित अन्य अतिथि सरयू तट से आतिशबाजी निहारेंगे।
पिछली बार जलाए गए थे 15 लाख दीये
इससे पहले दोपहर में भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से रामकथा पार्क में उतरे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। उन्हें तिलक लगाया और आरती की। आज सुबह रामायण के प्रसंग पर आधारित झांकी निकाली गई। कलाकर बारिश में भीगते नृत्य करते दिखे। पिछली बार सरयू तट पर 15 लाख 76 हजार दीप जलाने का कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।