spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Wrestlers Protest: पहलवानों के सपोर्ट में आए बाबा रामदेव, बृजभूषण सिंह को लेकर कही ये बात

Ramdev’s Statement: जंतर-मंतर पर कई हफ्तों से पहलवानों का प्रदर्शन जारी है जिसके समर्थन में अब योग गुरु स्वामी रामदेव उतर आए हैं। स्वामी रामदेव ने कहा है कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सलाखों के पीछे होना चाहिए। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की तरफ से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप को रामदेव ने बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।

योग गुरु बाबा रामदेव का बयान

जानकारी के मुताबिक स्वामी रामदेव का राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन दिन का योग शिविर है और इस दौरान जब स्वामी रामदेव से बृजभूषण सिंह और जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उनका ये बयान सामने आया।

जवाब देने में सक्षम रामदेव

स्वामी रामदेव ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं राजनीतिक तौर पर सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम हूं और बौद्धिक रूप से कोई दिवालिया नहीं हूं। मेरे पास देश के लिए एक विजन है और जब राजनीतिक दृष्टिकोण से बयान देता हूं तो मामला थोड़ा उलटा हो जाता है।

बृजभूषण पर आरोप?

गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई हफ्तों से पहलवानों का प्रदर्शन जारी है जिसमें कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts