हटधर्मिता पर प्रहार : 5 अफसर, सस्पेंड तीन के खिलाफ जांच
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार में हटधर्मिता करने वाले अफसरों पर बड़ा एक्शन हुआ है। शासन से तबादला होने के बावजूद अपनी पुरानी पोस्टिंग पर ही चिपके नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 5 अफसरों पर गाज गिरी है। शासन ने तबादला
आदेश न मानने पर पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। औद्योगिक विकास अनुभाग-4 के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने ये आदेश जारी किया है।
ये अफसर हुए सस्पेंड
शासन ने जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया है उनमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह, आर.ए. गौतम, नोएडा प्राधिकरण में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, यूपीएसआईडीसी में तैनात के.एन. श्रीवास्तव तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) रामआसरे शामिल है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के खण्ड-2 में तैनात थे।
इसलिए की गई कार्यवाही
शासन ने सस्पेंड कर दिया है इन अफसरों ने शासन द्वारा बीते वर्ष-30 जून 2023 को जारी तबादले के आदेशों की अवहेलना की और पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय तक नया पदभार ग्रहण नहीं किया।
पहले भी हुआ एक्शन, अब हडकंप
शासन ने तबादला आदेश न मानने पर पहले भी नोएडा व ग्रेटर नोएडा तथा यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात अधिकारियों को सस्पेंड किया था। जबकि नोएडा प्राधिकरण में तैनात 3 अधिकारियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए थे। शासन के इस एक्शन के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण व अन्य प्रशासनिक विभागों में हड़कंप मच गया है।