- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh योगीजी सरकारी नौकरी दो तो जानें ?

योगीजी सरकारी नौकरी दो तो जानें ?

आजाद समाज पार्टी नेता ने सीएम योगी पर दागे सवाल

गाजियाबाद। गाजियाबाद सीट से आजाद समाज पार्टी के घोषित उम्मीदवार और प्रदेश स्तर के ना सतपाल चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे और रजगार मेले को ढकोसला करार दिया है। सतपाल चौधरी ने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर केवल ढकोसला हो रहा है। यदि नौकरी देनी है

- विज्ञापन -

तो सरकारी देकर दिखाओ। सतपाल चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार उप-चुनाव से पहले ये ठकोसला कर रही है जबकि जिले में 25 हजार गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार कानून के तहत उनका अधिकार नहीं मिल रहा। जिले में 25 हजार बच्चों में से सिर्फ छह जहार बच्चों को आरटीई के तहत दाखिलों के लिए प्रशासन ने चिंहित किया था।

मगर उनमें से भी महज करीब तीन हजार बच्चे ही दाखिला पा सके हैं। पेरेंट्स एसोसिएशन को होम अरेस्ट करके सीएम के कार्यक्रम से दूर रखा जा रहा है। ताकि सरकारी दावों की हकीकत सामने न आ सके।

- विज्ञापन -
Exit mobile version