- विज्ञापन -
Home भारत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 900 KM पैदल यात्रा करेंगे युवा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 900 KM पैदल यात्रा करेंगे युवा

राम मंदिर बनने की खुशी देशभर में है। काफी लंबी लड़ाई के बाद ये सफलता हासिल हुई है। इस सफलता को जीने के लिए, इस सफलता के अंतिम प्रयास में देशभर से लोग पहुंच रहे हैं। राम नाम के उत्साह से भरपूर युवाओं की एक टोली झारखंड के हजारीबाग से अयोध्या के लिए पैदल निकल गई। जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में इन युवाओं ने ठाना है कि 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।

- विज्ञापन -

तीनों युवक झारखंड के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। ये तीनों युवक जो 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचना चाहते हैं।

अयोध्या में राम मंदिर बनने पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने वाली है इसकी खुशी में झारखंड से 900 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या के लिए पैदल ही निकल गए।

इस कड़ाके की ठंड में जहां सभी लोग अपने घरों में पड़े हुए हैं वहीं झारखंड के ये तीन युवक बिक्की महतो, कुंदन महतो व रवि कुमार 24 दिसंबर को झारखंड से पैदल निकले हैं और 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचना है।

“प्रभु श्रीराम से मिली प्ररेणा”

युवा कुंदन महतो बताते हैं की जब प्रभु श्रीराम 14 वर्षों तक बनवास में रह सकते हैं और पथरीले और कांटो पर चल सकते हैं तो फिर हम पैदल क्यों नहीं चल सकते।

मन में दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो कोई भी मंजिल पा सकता है कुछ ऐसा ही देखने को मिला झारखंड के तीन युवकों का जज्बा जो कड़ाके की ठंड में भी पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े। इनके इस जज्बे को सलाम करते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version