अगर हालात की वजह साजिश, तो क्या ये इंटेलिजेंस फेलियर ? कब होगा एक्शन ?
हाईलाइट्स-सीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
-जिले में इंटरनेट सेवा की गई बंद
-लखनऊ से उच्चाधिकारी रवाना
-आसपास के जिलों से फोर्स-पीएसी मंगाई
राहुल शर्मा
Bahraich(यूपी)। बहराइच में बिगड़े हालातों को लेकर रात में ही सीएम योगी ने सख्ती से हालातों से निबटने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए। इसके बावजूद हालातों को संभालने और नियंत्रित करने में प्रशासन की नाकामी ये साबित कर रही है कि पुलिस और प्रशासनिक अमले ने जो भी सुरक्षा के बंदोबस्त किए थे वो केवल कागजों पर ही थे। यदि ऐसा नहीं होता तो सीएमम के निर्देशों के बावजूद हालात और ज्यादा नहीं बिगड़ते। जहां मामले को लेकर साजिश की चर्चाएं हो रही हैं वहीं सवाल ये उठना भी लाजमी है कि यदि साजिश है तो इंटेलिजेंस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी ?
CM ने बुलाई आपात बैठक
योगी आदित्यनाथ ने मामले को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, डीजीपी के अलावा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी मौजूद हैं। जाहिर है बैठक में न सिर्फ हालातों को कैसे निबटा जाए इस पर चर्चा हुई है बल्कि टेलिजेंस के फेलियर पर सवाल जवाब होने हैं।
इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद
बहराइच में हालात बिगड़ने के चलते इंटरनेट सेवाओं को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। ऐसा माहौल को बिगाड़ने वालों के मंसूबों को रोकने के लिए किया जा रहा है।
आला अफसर बहराइच रवाना
सीएम योगी के निर्देश पर हां बहराइच के हालातों से निबटने के लिए आस-पास के जनपदों से अतिरिक्त फोर्स और पीएसी की कई कंपनियों को बेजा गया है, वहीं लखनऊ से कई उच्चाधिकारियों को भी रवाना किया गया है।