- विज्ञापन -
Home Big News Bahraich Case : घटना पर शुरू हुई राजनैतिक ‘महाभारत’

Bahraich Case : घटना पर शुरू हुई राजनैतिक ‘महाभारत’

BJP प्रवक्ता का India गठबंधन पर वार, देशविरोधियों के समर्थकों की ताकत बढ़ने से बिगड़ रहे हालात

Bahraich

- विज्ञापन -

 

राहुल शर्मा

बहराइच में बिगड़े हालातों को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने india गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश विरोधियों के समर्थकों की ताकत पिछले कुछ समय से देश में कुछ बढ़ी है। ये हालात उसी का नतीजा है। उन्होंने नाम लिए बगैर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए यूपी के लोकसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों का जिक्र किया। एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में सुधांशु त्रिवेदी ये ये बात कहकर विपक्षियों को घेरने का काम किया।

ये भी पढ़ें : BAHRAICH CASE : सबको कमजोर का ही सिर दिखाई देता है…  

डिप्टी सीएम बोले-सख्त एक्शन होगा

इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार उपद्रवियों सेसख्ती से निबट रही है। इस घटना में सामिल लोगों को किसी  सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटन में कोई भी शामिल हो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : BAHRAICH CASE : कागजी बंदोबस्त से बिगाड़े हालात ! तमाम दावें रहे हवा-हवाई

प्रियंका बोलीं-शांति बनाए रखें

उधर, बहराइच में हुई घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बहराइच के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रियंका ने पीड़ित परिवार के प्रि संवेदना भी व्यक्त की।

सपा का योगी सरकार पर हमला

समाजवादी पार्टी की ओर से सोल मीडिया पर जारी पोस्टों में न सिर्फ योगी सरकार र जमकर निशाना साधा गया वहीं लोकल प्रशासन और उच्चाधिकारियों की लापरवाही पर जमकर हमला बोला। सपा ने घटना के लिए सरकार औऱ प्रशासिनक बदिंतजामी को घटना की वजह बताया।

ये भी पढ़ें : UP ELECTION : गाजियाबाद में बीजेपी से संजीव का टिकट फाइनल, सिर्फ ऐलान बाकी !

- विज्ञापन -
Exit mobile version